दलिया कोफ्ता टोमैटो ग्रेवी(2-4 व्यक्तियों के लिए)

दलिया कोफ्ता इन टोमैटो ग्रेवी(2-4व्यक्तियों के लिए)

 हलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है नीलू कीचन आज के पोस्ट मे आप लोग के बहूत ही स्वाद और सेहत से भरा  दलिया कोफ्ता इन टोमैटो ग्रेवी की रेसीपी लाई हू जीसकी सामग्री और वीधी के साथ

सामग्रीः 

दलिया के लिए: डेढ-डेढ़ कप दलिया और पानी, 

1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वाद अनुसार-

सभी सामग्री मिलाकर कुकर में 2 सीटी होने तक पका लें. ठंडा करके छोटे-छोटे बॉल्स बना लें. कोफ्ता के लीए 

दलिया बॉल्स 

कोफ्ता इन टोमैटो ग्रेवी

मसाले के लिएः 

3 टमाटर, 

1 टुकड़ा अदरक, 

1 हरीमिर्च, 

आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, 

2-2 ट्रकड़े लौगं

 और दालचीनी, 5 कलियां लहसून 

इन सारी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना ले

अन्य सामम्रीः

 1 टेवलस्पून तेल,

आवश्यकता अनुसार पानी र्और

हल्का-सा नमक.

विधिः 

स्टेप 1:-कड़ाही में तेल गर्म करके मसाला पेस्ट डालकर भून लें. 

स्टेप 2:-आवश्यकता अनुसार पानी डालकर गाढ़ा होने तक पका लें.फीर उसके बाद दलिया कोफ्ते डालकर 2 से-3 मिनट तक पका लें.

नोट:

दलिया बॉल्स बनाते समय यदि आवश्यकता होतो थोड़ा-सा बेसन भी मिला सकते हैं. ताकी बॉल्स अच्छे से परोपर कोफता के सेप मे बन जाए 


दलिया कोफ्ता इन टोमैटो ग्रेवी

(2-4 व्यक्तियों के लिए)

आप लोग मेरे पोस्ट लाइक और सैर करदे अपने फ्रेंड और रीसते दारो को ताकी उन्हे भी एक अच्छी रेसिपी बनाने की आइडिया मील सके और मुझे फोलो जरूर कीजिएगा ताकी आप और भी रेसीपी आइडिया ले सके

Note:- बहुत ही अच्छी रेसिपी है ध्यान पूरबक पढीए गा ताकी एक भी पोएटं ना छूटे क्यो की बहूत ही टेस्ट लगती एसे आप को कैसी लगी जरुर बताईएगा और आप भी कोई रेसिपी बनाने का सोच रेहै और समझ नही आराहा तो कमेंट करीयेगा तो मै रीसीपी पोस्ट कर दूगीं |


धन्यवाद आप का दीन मंगल मयी हो 🙏

टिप्पणियाँ