Egg curry recipe
(एग करी रेसीपी (Egg curry )
हलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है नीलू कीचन मे आज के पोस्ट मे आप लोग के बहूत ही स्वादिष्ट एग करी (Egg curry ) की रेसीपी लाई हू ऐसेे तो ये आसान रेसीपी है लेकीन इसे परफेक्ट तरीके बहूत सारे लोग बनाना नही जानते है तो चलीए रेसीपी के सामग्री और वीधी को जानते है
Egg curry recipe
6 एग
पीआज 4
हल्दी 1टीस्पून
मीर्च 2टीस्पून
धनीया पाउडर 3 टीस्पून
गरम मसाला 2 टीस्पून
अदरक लहसुन पेस्ट ढाई चम्मच
नमक स्वादानुसार
हरा धनीया
तेल सौ ग्राम
Egg curry recipe
(एग करी रेसीपी (Egg curry )
Egg curry recipe
नोट :- प्याज टमाटर हरी मिर्च काट कर रख लिजिए और एग को उबाल लीजिए
अब आगे बढते है और जानते है कैसे बनाना है
Egg curry recipe
बीधी:-
स्टेप 1:- सबसे पहले पर एक को कढ़ाई में तेल डालकर उसको गरम कर लीजिए थोड़ा सा उसमें हल्दी भी डाल लीजिएगा ताकि इसका कलर अच्छे से आए |
स्टेप 2:- एग फ्राइ होने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए फिर उसी कढ़ाई में प्याज को डाल लीजिए और प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक का फ्राइ कीजिए |
स्टेप 3:- फिर उसके बाद हेल्दी मिर्ची धनिया अदरक लहसुन का पेस्ट गरम मसाला सारे मसाला को डाल के अच्छे से उसको भूूजं लेंगे |
स्टेप 4:- फिर जब मसाला अच्छे से भूजंने होने के बाद उसमें कटा हुआ टमाटर डालेंगे हरी मिर्च डालेंगे और उसे अच्छे से और भूजं लेंगे जब टमाटर गल जाए |
स्टेप 5:- फिर थोड़ा पानी डालेंगे
स्टेप 6:- फिर उसके बाद में जब पानी खौलने लगे तो एग को डालकर उसमें अच्छे से पका लेंगे
स्टेप 7:- ऊपर से धनिया पत्ती डालकर साफ कर लेंगे और इसे रोटी के साथ या चावल के साथ खाएंगे
तो है ना आसान रेसिपी
Egg curry recipe
आप लोग मेरे पोस्ट लाइक और सैर करदे अपने फ्रेंड और रीसते दारो को ताकी उन्हे भी एक अच्छी रेसिपी बनाने की आइडिया मील सके और मुझे फोलो जरूर कीजिएगा ताकी आप और भी रेसीपी आइडिया ले सके
Egg curry recipe
Note:- बहुत ही अच्छी रेसिपी है ध्यान पूरबक पढीए गा ताकी एक भी पोएटं ना छूटे क्यो की बहूत ही टेस्ट लगती एसे आप को कैसी लगी जरुर बताईएगा और आप भी कोई रेसिपी बनाने का सोच रेहै और समझ नही आराहा तो कमेंट करीयेगा तो मै रीसीपी पोस्ट कर दूगीं |
धन्यवाद आप का दीन मंगलमयी हो 🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें